बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में आम लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा वाली खबर सामने आई है. इसके तहत बिहार सरकार ने अब सर्किट हाउस यानी अतिथि गृह में आम लोगों के ठहरने को भी अनुमति दी है. अब इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकता है. भवन निर्माण विभाग के विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृह या सर्किट हाउस में आम लोगों को जो कमरे दिए जाएंगे उसके रेट भी तय हो गए हैं. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने इससे संबंधित एक वेबसाइट का भी लोकार्पण किया है.
इस नई वेबसाइट के साथ ही इस पर बुकिंग के दौरान ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा रहेगी. राज्य में सरकारी भवनों और अतिथिगृह सहित निरीक्षण भवनों की ऑनलाइन बुकिंग नये पोर्टल www.bcdbooking.bihar.gov.in पर किये जा सकते हैं. इस पोर्टल में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की व्यवस्था है, जिसके माध्यम से आवेदन और भुगतान के तुरंत बाद विभाग उस बुकिंग को कंफर्म कर सकेगा. नये पोर्टल के लाइव होने पर भी पुराने पोर्टल के सभी बुकिंग यथावत बने रहेंगे. सरकार ने जो इसके लिए इन कमरों के लिए जो रेट तय किए हैं, इसके तहत आम लोगों के लिए वातानुकूलित कमरे 1000 रुपये में और सामान्य कमरे 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध होंगे. इसकी ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है. हालांकि इस पर 18% जीएसटी भी लागू होगी. वहीं, इन कमरों की बुकिंग कोई सरकारी व्यक्ति सरकारी कार्य से कराना चाहे तो 250 रुपये में एसी कमरा और 100 में सामान्य रूम की बुकिंग प्रतिदिन के हिसाब से करवाएंगे. बता दें कि भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने मंगलवार को नई वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस वेबसाइट से कमरा बुकिंग करने में काफी सुविधा होगी. इस वेबसाइट पर सभी तरह के सरकारी भवनों की बुकिंग कराई जा सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने इसलिए यह फैसला इसलिये किया है ताकि भवन निर्माण विभाग के सभी सरकारी भावनाओं का रखरखाव होता रहे और साफ सुथरा भी रखा जा सके. बता दें कि भभुआ, सासाराम, समस्तीपुर, सहरसा, पश्चिमी चंपारण जैसे जिलों में सरकारी अतिथि गृह है.