Home न्यूज तेतरिया में समारोह पूर्वक मनी पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 190वीं...

तेतरिया में समारोह पूर्वक मनी पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 190वीं जयंती

मोतिहारी। एके झा
तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के मधुआहाँ माल गाँव स्थित पूर्व जिला पार्षद शिवजी पासवान के आवास पर भारत की पहली महिला शिक्षिका व समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की 190वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

 

जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद शिवजी पासवान ने करते हुए कहा कि भारत की पहली महिला शिक्षिका समाज सुधारिका व कवयित्री सावित्रीबाई फुले ने अपने पति ज्योति राव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए विधवा विवाह करवाना ,छुआछूत मिटाने, दलित महिलाओं को शिक्षित बनाने जैसे कई सराहनीय कार्य किए। उन्होंने बताया कि माता का जन्म दिवस तभी सार्थक होगा, जब समाज के हर एक एक बच्ची को उच्च शिक्षा मिलेगी। मौके पर उपस्थित लोगों ने समाज के एक-एक बच्चियों को उच्च शिक्षा देने का संकल्प लिया ।मौके पर भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष समसुल होदा, उमेश प्रसाद कुशवाहा,ओम प्रकाश कुमार व अंबेडकर, विनोद यादव ,हरिहर ठाकुर,विजय चैरसिया ,महेन्द्र बैठा,सुभाष पासवान, प्रफुल्ल कुमार चैरसिया, श्याम नंदन यादव, रामबाबू राय सहित अन्य मौजूद थे।

Previous articleगाजियाबाद में श्मशान की छत गिरने से 18 लोगों की मौत, राहत व बचाव का काम जारी, एक्शन में आये योगी
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में लोडेड देसी पिस्तौल संग बदमाश धराया, पुलिस पर हमले का आरोपी