Home न्यूज मोतिहारी में युवक को चाकूमार किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती

मोतिहारी में युवक को चाकूमार किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के अगरवा मोहल्ला में बदमाशों ने एक युवक को चाकूमार घायल कर दिया.
घायल युवक प्रशांत कुमार सिंह अगरवा मोहल्ला निवासी राघव सिंह का पुत्र है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाकू उसके सिर, बांह व अंगूली पर लगी है. घटना को लेकर प्रशांत के पिता राघव सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उन्होंने श्रीकृष्ण नगर के मोहित कुमार व मुन्ना कुमार को आरोपित किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह घर के अंदर थे. जबकि प्रशांत सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहा था. इस बीच उक्त दोनों आरोपियों ने आकर उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. उसके पॉकेट से मोबाइल व गले से सोने का हनुमानी भी छीन लिया. चिल्लाने की आवाज पर घर से बाहन निकल दोनों को पकड़ने के लिए दौड़ा, लेकिन दोनों तेजी से भाग निकले. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Previous articleपांच दिनों से लापता आयुष का मोतिहारी मोतीझील में मिला शव, हत्या-आत्महत्या के बीच झूल रही पुलिस
Next articleमोतिहारी के इस बाजार में चावल की खरीद-बिक्री के विवाद में मारपीट, दो जख्मी