मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के हेनरी बाजार में चावल खरीद-बिक्री को लेकर विवाद में दो महिलाएं घायल हो गयी. घायलों में प्रियंका केशरी के अलावा बनियापट्टी की राधा देवी शामिल है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने नगर थाने मं प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रियंका ने पुलिस को बताया है कि राधा की दुकान मीना बाजार में है. वह पांच बोरा चावल लेने दुकान पर आयी. उसके पास पहले का बकाया 77 हजार पांच सौ रूपये था. बकाया भूगतान करने पर चावल देने की बात कही. इसपर वह नाराज होकर गाली गलौज करने लगी. गाली देने से मना करने पर डंडा उठा मारपीट कर जख्मी कर दी. चावल भी छिंट दिया.
वहीं राधा ने पुलिस को बताया है कि प्रति बोरा 1250 रूपये के हिसाब से 50 हजार रूपये हेनरी बाजार के भागवती चावल भंडार नामक दुकान में एडवांस देकर आयी. जबकि दुकानदार ने 1275 रूपये प्रति बोरा के हिसाब से बिल बनाकर दिया. कहने पर बोला कि चावल लेने आना तो हिसाब हो जायेगा. अगले दिन चावल लेने गयी तो 1275 के हिसाब से ही पैसा मांगा. एडवांस में दिया पैसा वापस मांगने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसने विशुनजी, शिवाजी सहित अन्य को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.