Home न्यूज गैर मर्द संग हुई आशनाई तो पति की हत्या कराई, 30 हजार...

गैर मर्द संग हुई आशनाई तो पति की हत्या कराई, 30 हजार की सुपारी दे मरवा डाला, ऐसे हुआ खुलासा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन के गड़हिया थाना क्षेत्र के पुनास पुल के पास टावर कर्मी सुरेश पंडित की गला रेत हत्या मामले का पुलिस ने ठोस साक्ष्य के साथ उद्भेदन कर लिया. सुरेश की हत्या उसकी पत्नी अफरीदा खातून (सुनीता ) ने अपने प्रेमी के साथ मिल करायी थी. इसके लिए अफरीदा एवं मनीष दोनों ने अंकित दूबे नामक बदमाश को 30 हजार रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी अफरीदा खातून के साथ उसके प्रेमी मनीष कुमार व सुपारी किलर अंकित दूबे को गिरफ्तार कर लिया. मनीष मेहसी थाने के महमदा तथा अंकित दूबे गड़हिया चौहनिया का रहने वाला है. तीनों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पकड़ीदयाल के एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना स्थल के पास मिले पैर के निशान से घटना का खुलासा हुआ है. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सुरेश बंजरिया थाने के सिसवनिया का रहने वाला था. उसने अफरीदा से प्रेम विवाह किया था. दोनों पकड़ीदयाल में किराये का मकान लेकर रहते थे. मनीष टावर कंपनी में सुपरवाइजर था. सुरेश उसके सम्पर्क में आया. उसे टावर कंपनी में सफाई कर्मी के पद पर नौकरी लगायी. उसके बाद सुरेश के घर मनीष का आना-जाना शुरू हो गया. सुरेश की पत्नी व मनीष में प्यार हो गया. दोनों शादी करने वाले थे. यह सुरेश के रहते मुमकेन नहीं था. सुरेश को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. अंकित दूबे को सुरेश की हत्या की सुपारी दी. 20 हजार रूपये एडवांस लेकर अंकित ने मनीष के साथ मिल सुरेश की गला रेत हत्या कर दी. छापेमारी में पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी,सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा,गड़हिया बाजार थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह, एसआई नसीम हैदर, पीएसआई आरती कुमारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

वहीँ बताते चले कि अफरीदा का तीसरा आशिका था। मनीष सुरेश से पहले अफरीदा का एक और आशिक हुआ करता था, उसे छोड़ सुरेश से शादी की. फिर मनीष से उसको प्यार हो गया. मनीष की बीबी बनने के लिए उसने सुरेश की हत्या की साजिश रची, इसके लिए 30 हजार की उसने सुपारी दी. सुरेश ने अफरीदा संग चकिया मंदिर में शादी रचायी थी. उसे सुनीता नाम से बुलाता था.

 

 

 

Previous articleमोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलताः चोरी की तीन बाइक के साथ दो गिरफ्तार, फर्जी कागजात व नम्बर प्लेट बरामद
Next articleमोतिहारीः मुजफ्फरपुर के युवक की हत्या कर दिया सड़क हादसे का रूप, मगर एक चूक से खुल गई पोल