Home न्यूज मोतिहारीः मुजफ्फरपुर के युवक की हत्या कर दिया सड़क हादसे का रूप,...

मोतिहारीः मुजफ्फरपुर के युवक की हत्या कर दिया सड़क हादसे का रूप, मगर एक चूक से खुल गई पोल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को एक युवक की हत्या कर शव को दुर्घटना से मौत दिखाने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस हत्यारों के मंसूबा को समझ गई है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र का है। जहां जेएलएनएम कॉलेज के पीछे रजवाड़ा रोड में सड़क किनारे एक युवक का शव को पुलिस ने चार चक्का वाहन के अंदर से बरामद किया है। युवक का शव आई-20 गाड़ी में बीच के सीट पर पड़ा हुआ था तथा गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई पड़ी हुई थी। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में युवक का शव खून से लथपथ बीच की सीट पर रखा हुआ था। मृतक को धारदार हथियार से सिर पर कई जगह हमला कर हत्या किया गया है। युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला निवासी संजीव सहनी (35) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है। अहलेसुबह पुलिस ने शव को बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि युवक की अन्यत्र कहीं हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उक्त जगह पर दुर्घटना का रूप दिया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के मालिक की पहचान शिवहर निवासी रामबाबू सिंह के रूप में हुई है। गाड़ी मालिक के अनुसार, मृतक संजीव सहनी गाड़ी का ड्राइवर था। जो शुक्रवार के शाम अपने घर मुजफ्फरपुर से शिवहर के लिए रवाना हुआ था। बहरहाल, पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटना के सूचना पर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच सूक्ष्म तरीके से जांच पड़ताल की है।

Previous articleगैर मर्द संग हुई आशनाई तो पति की हत्या कराई, 30 हजार की सुपारी दे मरवा डाला, ऐसे हुआ खुलासा
Next articleमोतिहारीः बिहार दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रमों रही धूम, नीली रोशनी से नहाया समाहरणालय, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन