Home न्यूज मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलताः चोरी की तीन बाइक के साथ दो...

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलताः चोरी की तीन बाइक के साथ दो गिरफ्तार, फर्जी कागजात व नम्बर प्लेट बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के राजाबाजार से बाइक चोर गिरोह का एक बदमाश पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कोटवा जसौली पट्टी में छापेमारी कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया. सरगना के घर से चोरी की तीन बाइक के अलावा फर्जी नम्बर प्लेट, बाइक का फर्जी कागजात, रेवेन्यू टिकट, लॉक सहित अन्य सामान बरामद हुआ. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पिपराकोठी मझरिया का सिकन्दर सहनी व कोटवा जसौली पट्टी का फिरोज देवाना है. फिरोज के घर से चोरी की तीन बाइक के अलावा चार फर्जी नम्बर प्लेट, बिक्री पत्र, रेवेन्यू टिकट, लॉक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. पूछताछ में बदमाशों ने अबतक दर्जनों बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही गिरोह के एक अन्य सदस्य कोटवा दिलवन छपरा के मो हसन आलम के नाम का खुलासा किया है. हसन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गयी, लेकिन वह घर से फरार मिला. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कचहरी चौक के पास दारोगा प्रवीण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान पता चला कि बाइक चोर सिकन्दर महात्मा गांधी प्रेक्षागृह के पास बाइक चोरी करने की फिराक में खड़ा है. पुलिस ने छापेमारी की तो वह भागने लगा.
उसे खदेड़ते हुए पुलिस राजाबाजार तक गयी, जहां वह पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि गिरोह का सरगना फिरोज देवान व मो.हसन आलम है. जिसके बाद पुलिस टीम ने पट्टीजसौली में छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक व अन्य सामान को बरामद कर फिरोज को दबोच लिया. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार संग दारोगा प्रवीण कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. पटना गोविंदापुर के राहुल के नाम से बनाते थे बाइक का फर्जी कागजात बदमाशों ने स्वीकार किया है कि उनके द्वारा फर्जी कागजात बना चोरी की बाइक बेचा जाता है. बिक्रीकर्ता का नाम व पता भी फर्जी बनाते थे. सरगना फिरोज के पास से पटना के विक्रम थाना अंतर्गत गोविंदापुर के राहुल कुमार के नाम से बिक्रीनामा का कागजात बना चोरी की बाइक बेचता था. राहुल का फर्जी आधार कार्ड के अलावा रेवेन्यू टिकट चस्पा किया दर्जन भर कागज, आरसी का कार्ड सहित अन्य सामान फिरोज के घर से बरामद हुआ.

चोरी की गाड़ी पर पंच करते थे फर्जी इंजन व चेचिस नम्बर, बड़ा है गिरोह यह गिरोह
चोरी की बाइक पर फर्जी इंजन व चेचिस नम्बर पंच करते थे. सारा काम कोटवा पट्टी जसौली में फिरोज के घर पर होता था. फिरोज ने भी खूद स्वीकार किया है कि चोरी की बाइक का अंकित इंजन व चेचिस नम्बर को खरोच उसपर फर्जी इंजन व चेचिस नम्बर को पंच कर उसे अधिक कीमत में बेचते थे.

Previous articleराष्ट्रगान के अपमान को ले राजद ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला, कहा- खो चुके मानसिक संतुलन
Next articleगैर मर्द संग हुई आशनाई तो पति की हत्या कराई, 30 हजार की सुपारी दे मरवा डाला, ऐसे हुआ खुलासा