बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित युवती के साथ मामा-भांजा द्वारा गैंगरेप की वारदात को अंजाम दियाा गया। यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। संबंधित मामले में पीड़ित पक्ष ने घटना के अगले दिन आरोपियों के घर वालों से शिकायत की थी, लेकिन उलटा उन लोगों ने उन्हें डरा धमका और मारपीट कर भगा दिया।
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पीड़िता के साथ शनिवार को इमामगंज थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए इमामगंज पुलिस ने मामले को महिला थाना ट्रांसफर कर दिया है। पीड़ित पक्ष इमामगंज से गया स्थित महिला थाने के लिए चल दिया है।
पीड़िता के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। शौच कर के जब वह लौट रही थी तो पहले से घात लगाए बैठे मामा राम प्रवेश कुमार और भांजा चंदन ने युवती को पकड़ लिया। फिर उन दोनों ने युवती का हाथ-पैर बांध दिया और बधार में ले गए। बधार में उन दोनों ने युवती के साथ जबरन बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
पीड़िता के पिता का कहना है कि इस बात की शिकायत लेकर रामप्रवेश और चंदन के घरवालों के पास गए। वे मारपीट पर आमादा हो गए। किसी तरह से हम वहां से अपने घर लौटे और शुक्रवार को अपने परिवार जनों से विचार-विमर्श करने के बाद इमामगंगज थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इधर इमामगंज डीएसपी मनोज राम का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को महिला थाने को सौंपा जा रहा है। केस दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई थाने स्तर से की जाएगी।