मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत-नेपाल के अधिकारियों और व्यापारियों की संयुक्त बैठक शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्र स्थित नेपाल साइड के आईसीपी के भवन में शनिवार को हुई।बैठक में भारतीय पक्ष की अध्यक्षता पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया। बैठक में वीरगंज चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने भारतीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भारत से आने वाले सामानों में हो रही परेशानियों से अवगत कराया तो मधेश प्रांत के वाणिज्य उद्योग संघ के अध्यक्ष अशोक तेमानी ने नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले वाहनों को होने वाली कठिनाई को कम करने की बात कही।
बैठक के उपरांत पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने उद्योगपतियों के द्वारा उठाए गए मुद्दे व समस्याओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनो देश की साझा संस्कृति के अनुरूप यहां वाणिज्य व्यापार बढाने की दिशा में सभी सार्थक पहल किया जायेगा। मौके पर पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, बेतिया एसपी,बगहा एसपी, पूर्वी चम्पारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा,नेपाल के पर्सा जिला के जिलाअधिकारी हीरालाल रेग्मी, बारा जिला के उप मुख्य जिलाअधिकारी कृष्ण प्रसाद आचार्य, जिला पुलिस कार्यालय परसा के मुख्य पुलिस अधीक्षक कोमल शाह, सशस्त्र पुलिस अधीक्षक परसा सुमन थपलिया, बारा के पुलिस अधीक्षक होबिंद्र बोगती, बारा टॉप के सशस्त्र पुलिस अधीक्षक बहादुर डांगी, फेडरेशन ऑफ नेपाल इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मधेश प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष गणेश लाठ, बीरगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष माधव राजपाल, महासचिव आशीष लाठ सहित अन्य प्रमुख और दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।