बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में अब मकान और जमीन रजिस्ट्री के लिए निबंधन कार्यालय नहीं जाना होगा. सारी प्रक्रिया अब ऑनलाइन ही मौजूद रहेगी. इसकी शुरुआत पटना जिले से हो चुकी है. पटना के फुलवारी, बाढ़, बिक्रम, मसौढ़ी और संपतचक निबंधन कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 9 सितम्बर से शुरू हो गई है. इसके पहले प्रायोगिक तौर पर निबंधन विभाग ने पटना के फतुहा, पटना सिटी, बिहटा, दानापुर निबंधन कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्री का परीक्षण किया था. इसके तहत जमीन, मकान और फ्लैट की रजिस्ट्री का आवेदन करने के लिए निबंधन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होती है.
निबंधन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए एक नए सॉफ्टवेयर को तैयार कराया है. यहाँ आवेदन करते ही चालान की राशि भी स्वतः कट जाएगी. आवेदक को निर्धारित राशि को बैंक में जमा करना होगा और उसके रसीद की प्रति को अपलोड करना होगा. राशि पेमेंट का विवरण अपलोड करने पर रजिस्ट्री कराने के लिए तारीख और समय ऑनलाइन माध्यम से मिलेगी. इससे बिना निबंधन कार्यालय गए ही तमाम तरह की आवेदन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सकेगा.
वहीं आवेदक निर्धारित तिथि और समय पर निबंधन कार्यालय जाकर शेष कार्य जिसमें खरीदार और विक्रेता के आधार कार्ड और अंगूठे का निशान को मिलान करना शामिल होगा उसे करना होगा. साथ ही खरीद एवं बिक्री के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया भी निबंधन कार्यालय में करनी होगी. इसके साथ ही जमीन, मकान, फ्लैट की खरीद-बिक्री का काम हो जायेगा. इसमें आवेदन के लिए जो समय लगता था उसमे बचत होगी. साथ ही बिना निबंधन कार्यालय गए ही आवेदन हो जायेगा.
पटना के फुलवारी, बाढ़, बिक्रम, मसौढ़ी और संपतचक निबंधन कार्यालय के साथ ही जिला निबंधन कार्यालय अरवल, सारण जिले के सोनपुर, वैशाली जिले के पातेपुर, नवादा जिले के रजौली, मुजफ्फरपुर के कटरा, भोजपुर के पीरो में ऑनलाइन आवेदन लेने का काम भी शुरू हो गया है. इसे आगे आने वाले दिनों में राज्य के अन्य जिलों में विस्तार दिया जायेगा. इससे पूरे राज्य में सभी निबंधन कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया हो जाएगी.