मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण की अधिसूचना जारी होते ही पूर्वी चंपारण जिले में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने समाहरणालय स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की सभी 12 विधानसभाओं के लिए नामांकन 13 से 20 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। नामांकन प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लिया जाएगा। प्रत्येक निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के समीप हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं ताकि प्रत्याशियों को सुविधा मिल सके। वहीँ उन्संहोंने कहा संविक्षा की तिथि 21 अक्टूबर, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर (गुरुवार) निर्धारित की गई है। जिले में मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को संपन्न कराई जाएगी। पूर्वी चंपारण जिले में कुल 34,38,078 मतदाता हैं, जिनमें 18,32,919 पुरुष, 16,05,095 महिला और 64 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 32,329 दिव्यांग मतदाता भी हैं। जिले में 4,095 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो 1,901 लोकेशनों पर स्थित हैं। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सभी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपीक) जारी किए गए हैं। मतदाता मतदान के समय 11 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत कर सकेंगे।इसके साथ ही जिले में 1950 वोटर हेल्पलाइन सक्रिय है, जिस पर कोई भी व्यक्ति सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकता है। तो वहीँ मीडिया को संबोधित करते हुए जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही जिले में 39 स्टैटिक सर्विलांस टीम सक्रिय कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त 39 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें भी क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिदिन 150 से 200 लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है।एसपी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी मतदाता को डराने, धमकाने, लुभाने या प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित रहे।



















































