मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए मिशन चौक चेक प्वाइंट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बिट्टू कुमार, निवासी आश्रम मधुबनी गांव, चिरैया के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रही एक होंडा एक्टिवा स्कूटी को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक ने स्कूटी घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
जांच में पता चला कि स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और चालक के पास किसी तरह का वैध कागजात नहीं था। इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर स्कूटी की जांच की गई तो पता चला कि यह स्कूटी महाराष्ट्र के मुंबई स्थित वरली ग्रेटर थाना क्षेत्र से साल 2023 के अगस्त माह में चोरी हुई थी।स्कूटी के असली मालिक राजकुमार, निवासी सिद्धार्थ नगर, वरली ग्रेटर, मुंबई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने उस समय कांड संख्या 0542/23 के तहत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी।पूछताछ में आरोपी बिट्टू कुमार ने स्कूटी चोरी की होने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जब्त स्कूटी का असली रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच-01ईजी-8403 है। इस कार्रवाई में जमादार ब्रजेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। वहीं झरोखर पुलिस ने भी चोरी के वाहन के साथ एक को गिरफ्तार किया है।


















































