बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद एनडीए के घटक केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने 6 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। चार पुरानी सीटों पर वर्तमान विधायकों को ही मौका दिया गया है, जबकि अतरी से रोमित सिंह और कुटुंबा से ललन राम उम्मीदवार बनाये गये हैं। छह उम्मीदवारों में 2 महिलाओं को टिकट दिया गया है। जिसमें जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी भी शामिल हैं। जो इमामगंज से प्रत्याशी हैं। एनडीए में हम के साथ भाजपा 101, जदयू 101, एलजेपी-आर 29 और आरएलएम 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
जीतनराम मांझी की हम को मिली सीट और कैंडिडेट की लिस्ट-
इमामगंज से दीपा कुमारी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
टिकारी से अनिल कुमार
बाराचट्टी से ज्योति देवी
अतरी से रोमित कुमार
सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी
कुटुंबा से ललन राम


















































