मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग व जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन अंतर्गत पूर्व गर्भधारण और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) से संबंधित अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ढाका प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय , ढाका में अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री निशा ग्रेवाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ढाका, सदानंद दास एवं महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक, श्री वीरेन्द्र राम ने किया। इस मौके अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री निशा ग्रेवाल ने पूर्वी चंपारण में लिंगानुपात में कमी को बताया गंभीर चिंता का विषय उन्होंने कहा कि लिंग परीक्षण के आधार पर हो रही भ्रूण हत्या को खत्म करने के लिए लोगों के मानसिकता में बदलाव लाना होगा। सभी बच्चियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी पढ़ाई पर ध्यान दे, शिक्षा वो धन है जो आपसे कोई नहीं के सकता है। इसी क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रीमती कविता कुमारी के द्वारा बताया गया कि लिंगानुपात में जो अंतर है वो बहुत चिंतनीय है हम सभी को इसके root cause को जानना होगा और उस पर काम करना होगा । लिंग परीक्षण का कारण कही न कही अशिक्षा, गरीबी, दहेज और समाजिक दवाब इत्यादि है , इसे खत्म करने के लिए लोगों में जागरूक करना होगा। साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी, ढाका श्री के द्वारा बताया गया कि आपलोग समाज से जुड़े हुए लोग है लिंग जांच करने के उद्देश्य से जो भ्रूण परीक्षण हो रहा उसकी सुचना अपलोग दे ताकि उस पर प्रशासनिक कारवाई की जा सके। उपाधीक्षक, ढाका अस्पताल डॉ M.K साह के द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम पर चर्चा किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि लिंग परीक्षण करना एवं कराना दोनों ही दंडनीय अपराध है इसमें पांच साल तक का जेल एवं 50000 से 100000 तक का आर्थिक दंड का प्रावधान है। इसी क्रम में जिला परियोजना प्रबंधक,wcdc द्वारा महिला एवं बाल विकास निगम के सभी योजनाओं यथा महिला हेल्प लाइन 181,one stop centre, आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर 112, एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में जन्म पूर्व लिंग परीक्षण रोकथाम और बाल विवाह रोकथाम संबंधी शपथ के साथ कार्यशाला संपन्न हुआ। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , बनकटवा, ढाका जिला परियोजना प्रबंधक, WCDC, जिला मिशन समन्वयक DHEW,लेखा सहायक DHEW, ढाका अनुमंडल की सभी लेडीज सुपरवाइजर, सेविका एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढाका की 10वी एवं 11वी की बालिकाएं उपस्थित थी। कुल उपस्थिती लगभग 350 थी।