Home क्राइम एटा के मिरहची में ‘लव जिहाद’ का मामला, फर्जी नाम से युवती...

एटा के मिरहची में ‘लव जिहाद’ का मामला, फर्जी नाम से युवती के साथ रह रहा था युवक

एटा:
उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले के मिरहची थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने अपना नाम, जाति और धर्म छुपाकर एक युवती को धोखे में रख तीन महीने तक उसके साथ रहन-सहन किया। जब उसका झूठ सामने आया तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मिरहची की रहने वाली एक युवती दिल्ली में नौकरी करती थी। वहीं उसकी दोस्ती एक युवक से हुई। धीरे-धीरे रिश्ता बढ़ा और युवती उसे अपने गांव ले आई। युवक ने खुद को ‘अंश राजपूत’ नाम से परिचित कराया और जाति भी राजपूत बताई। गांव वालों को उसने यही झूठ बताया और तीन महीने से वह युवती के साथ रह रहा था।

सगाई और खुलासा
29 अप्रैल को दोनों की सगाई भी कर दी गई। सगाई के लिए दोनों एक स्थानीय सर्राफा की दुकान पर जेवर खरीदने पहुंचे। युवक ने दो अंगूठियां और एक चेन ली और भुगतान के लिए एक चेक दिया। जब सर्राफ ने चेक को बैंक में लगाया, तो वह बाउंस हो गया क्योंकि खाते में कोई राशि नहीं थी।

इस पर सर्राफा दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान जब युवक ने अपने ‘परिवार’ से संपर्क करने के लिए फोन किया, तो मोबाइल कॉलर पर मुस्लिम नाम दिखाई देने लगा। यहीं से शक गहराने लगा।

नाम, पहचान और दस्तावेज फर्जी पाए गए
पुलिस द्वारा जांच करने पर युवक के पास जो आधार कार्ड मिला, उसमें उसकी उम्र मात्र 12 वर्ष दिखाई दे रही थी, जो स्पष्ट रूप से फर्जी था। पूछताछ में युवक ने अपना असली नाम नोमान अंसारी पुत्र कासिम अली अंसारी बताया और स्वीकार किया कि वह कुशीनगर जिले के कशिया थाना क्षेत्र का निवासी है।
घटना की सूचना मिलते ही युवती के परिजन थाना पहुंच गए और उसके चचेरे भाई ने पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग भी थाने पर एकत्रित हो गए, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

पुलिस कार्रवाई और प्रशासनिक बयान
एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मामले में थाना मिरहची पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ नाम बदलकर धोखे से रहने, फर्जी दस्तावेज रखने, और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी को कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाई जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कैसे कुछ लोग नाम और पहचान छुपाकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धोखा दे रहे हैं। ऐसे मामलों में समाज और परिवार को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

 

Previous articleमोतिहारी बंजरिया पुलिस ने विवेक हत्याकांड के दो अभियुक्तों को छापेमारी कर दबोचा
Next articleदेश की हुकूमत ले पहलगाम हमले का जोरदार बदला, हमारी पार्टी का पूरा समर्थन, बोले ओवैसी