Home न्यूज बक्सर में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर...

बक्सर में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पथराव, दिखाये काले झंडे

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पथराव हुआ है। सोमवार को बक्सर से लौटने के क्रम में भोजपुर के जगदीशपुर नयका टोला मोड़ से हरनही जाने के क्रम में पथराव किया गया। साथ में चल रही एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने छिपे लोगों को खदेड़ा पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस पथराव में किसी के चोटिल होने की सूचना अभी नहीं है।
बताया जा रहा है कि जब उपेंद्र कुशवाहा का काफिला गुजर रहा था, तो कुछ लोग काले झंडे दिखा रहे थे। इस पर काफिले में शामिल समर्थकों ने गाड़ी से उतरकर मारपीट की, जिसमें दो लोगों का सिर भी फट गया है। हालांकि काफिले में शामिल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय मेहता ने पथराव का आरोप लगाया है।

अभी तो जदयू को मजबूत करने में जुटा हूं : उपेंद्र कुशवाहा
इससे पहले जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सोमवार को रामगढ़ पंहुचे। यहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हिन्दुस्तान से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा रालोसपा को फिर से खड़ा करने के सवाल को टाल गए। कहा कि अभी तो जदयू में हूं। जदयू को मजबूत करने में जुटा हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार में कब तक चलेगी, यह मुझसे नहीं राजद से पूछिए।

Previous articleअंडर पास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने छपवा के समीप एनएच निर्माण कार्य को किया बाधित, जमकर प्रदर्शन
Next articleसदर अस्पताल में जल्द ही मरीजों को मिलेगी नये भवन में ओपीडी सुविधा, डीएम ने किया निरीक्षण