Home न्यूज अंडर पास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने छपवा के समीप एनएच...

अंडर पास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने छपवा के समीप एनएच निर्माण कार्य को किया बाधित, जमकर प्रदर्शन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत-नेपाल को जोड़ने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण कार्य को सोमवार को छपवा के समीप स्थानीय लोगो ने बाधित कर जमकर प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा,अंचलाधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता और प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी एवं पुलिस बल ब्रज टीम ने काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझाकर शांत कराया।
स्थानीय लोगों की मांग है कि मोतिहारी की ओर से आने वाली एनएच में छपवा चौक से पहले सुगांव से बाईपास रोड निकाली जा रही है।जो छपवा चौक से आगे रक्सौल रोड़ में जुड़ रही है। उस सड़क के इस पार कई गांव व सघन बस्ती है,साथ ही एक ग्रामीण सड़क के साथ इसके बगल में राजकीय मध्य विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय भी अवस्थित है। जिस कारण इस सड़क को पार करते कई लोग व छात्र दुर्घटना के शिकार हो चुके है। एक मौत भी हो चुकी है।

इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रभाकर मिश्र,रंजीत झा, प्रभाकर झा महेश मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पहले से गांव की जो सड़क है। उसके उत्तर की ओर सुगांव गांव है। जिसमें हजारों की आबादी निवास करती है।यह सुगौली प्रखंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र सरहरी, गोंडीगांवा, लमोनिया और छपरा बहास को जोड़ती है। जबकि दक्षिण की ओर राष्ट्रीय उच्च पथ छपवा से जुड़ता है।एनएच और सुगांव गांव के मध्य विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय है। जिसमें पढ़ने के लिए सुगांव गांव और अगल-बगल के गांव से सैकड़ों की संख्या में छात्र प्रतिदिन इस विद्यालय में आते हैं।और लोगों को इससे सड़क से आते-जाते वाहनों से दुर्घटना का हमेशा डर है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक साल के अंदर इस निर्माणाधीन सड़क पर गांव के आने वाले तीन से चार लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।और एक की जान भी जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना था कि इस रोड क्रॉस स्थल पर अंडर ब्रीज बनवाया जाए।वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

 

Previous articleसुगौली-रक्सौल रेलखण्ड पर ट्रेन से कटकर महिला की मौत, शव बरामद
Next articleबक्सर में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पथराव, दिखाये काले झंडे