Home न्यूज सदर अस्पताल में जल्द ही मरीजों को मिलेगी नये भवन में ओपीडी...

सदर अस्पताल में जल्द ही मरीजों को मिलेगी नये भवन में ओपीडी सुविधा, डीएम ने किया निरीक्षण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर अस्पताल, मोतिहारी में मॉडल अस्पताल के नवनिर्मित ओपीडी भवन का जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निरीक्षण किया। इस क्रम में ग्राउंड फ्लोर पर फार्मेसी एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा, प्रथम फ्लोर पर आठ नंबर ओपीडी क्लीनिक, द्वितीय फ्लोर पर कार्यालय एवं पैथोलॉजिकल लैब, तृतीय फ्लोर पर डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल ऑफिसर का ऑफिस एवं ड्रग इंस्पेक्टर ऑफिस का जायजा लिया। भवन में मेडिकल फर्नीचर तथा ऑब्जर्वेशन काउच ऑफिस फर्नीचर सभी सुविधाएं को भी देखा. यह भवन का निर्माण कार्य बीएमएसआईसीएल पटना द्वारा पूर्ण कराया गया है.

जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ओपीडी भवन का साफ सफाई तथा अच्छी देख रेख को लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

जल्द ही पूर्वी चंपारण के जिलेवासी नवनिर्मित ओपीडी भवन का उपयोग कर सकेंगे। सदर अस्पताल परिसर में ही 100 बेड के डब्भ् भवन का कार्य तथा सर्विस भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है, इसके अतिरिक 100 बेड का फील्ड अस्पताल का कार्य प्रगति पर है तथा जल्द ही 42 बेड के भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है. उक्त मौके पर सिविल सर्जन, बीवएमवएसवआईवसीवएलव के सागर जयसवाल उप महाप्रबंधक, अरविन्द कुमार रजक प्रबंधक, परामर्शी के अभियंता अविजीत कुमार, संवेदक रौशन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे…

Previous articleबक्सर में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पथराव, दिखाये काले झंडे
Next articleहेनरी बाजार बड़ी मस्जिद के समीप सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस को ले शरारती तत्वों ने किया विवाद, डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा