Home न्यूज नेपाल के जनकपुर से अयोध्या जा रही भव्य शालिग्राम का मोतिहारी में...

नेपाल के जनकपुर से अयोध्या जा रही भव्य शालिग्राम का मोतिहारी में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह किया स्वागत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नेपाल के जनकपुर से अयोध्या जा रही शालिग्राम शिला का बिहार में जगह-जगह स्वागत हो रहा है। इस शिला से अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम और सीता की मूर्ति बनाई जाएगी। शालिग्राम शिला मंगलवार सुबह को एनएच 28 पर पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी के घरियारी चक गांव के सामने पेट्रोल पंप के समीप से चकिया एनएच व पीपराकोठी होते हुए गोपालगंज के लिए रवाना हुई। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिला पर पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

मेहसी में सुबह लगभग 6 बजे पेट्रोल पंप के निकट शालिग्राम शिला के दर्शन के लिए महिला, पुरुष और बच्चों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जय श्रीराम के उदघोष से मेहसी गूंजने लगा। विधायक श्याम बाबू यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूरी भीड़ का नेतृत्व किया। शिला पट को छूने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे। वहीं जगह-जगह इनपर पुष्प वर्षा की गई।

बता दें कि नेपाल से दो बड़ी शालिग्राम शिला अयोध्या ले जाई जा रही हैं। इनसे श्रीराम और सीता की मूर्तियां बनाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि इन शिलाओं को नेपाल की शालिग्रामी नदी से निकाला गया है, जो करोड़ों साल पुरानी हैं। इन शिलाओं को ट्रक के जरिए अयोध्या ले जाया जा रहा है। रास्ते में जगह-जगह इसके दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को शालिग्राम शिला गोपालगंज पहुंचेगी, जहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी दर्शन करेंगे।

Previous articleहेनरी बाजार बड़ी मस्जिद के समीप सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस को ले शरारती तत्वों ने किया विवाद, डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा
Next articleमोतिहारी पुलिस ने विगत 24 घंटे में हत्याभियुक्त समेत कुल 49 गिरफ्तारियां, शराब धंधेबाजों पर भी चला डंडा, इतने लीटर की बरामदगी