Home न्यूज मोतिहारी पुलिस ने विगत 24 घंटे में हत्याभियुक्त समेत कुल 49 गिरफ्तारियां,...

मोतिहारी पुलिस ने विगत 24 घंटे में हत्याभियुक्त समेत कुल 49 गिरफ्तारियां, शराब धंधेबाजों पर भी चला डंडा, इतने लीटर की बरामदगी

मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे में कुल 49 गिरफ्तारियां की गयी है, जिसमें दहेज हत्या में 01 एवं हत्या के प्रयास के कांडों में 05 गिरफ्तारियां करते हुए कुल 20 वारंट का निष्पादन किया गया है। साथ ही, ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत गठित वज्र टीम द्वारा अपराध के मुख्य शीर्ष में कुल 16 गिरफ्तारियां की गयी है। इसके अतिरिक्त, मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा दिनांक 30.01.2023 को अपराध नियंत्रण एवं निवारण के क्रम वाहन जाँच के क्रम यातायात नियमों का उल्लंघन के विरूद्ध दण्डस्वरूप 6,500/- रूपया शमन राशि की वसूली की गयी है।
मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा विगत दिवस शराब तस्करों के विरूद्ध आसूचना संकलन एवं विशेष अभियान चलाते हुए कुल-82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं निम्नांकित बरामदगी की गयी है। छापेमारी के क्रम में 792.4 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। छापेमारी के क्रम में मुख्य रूप से निम्नांकित थानों द्वारा तस्करों की गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी की गयी।
रक्सौल थाना द्वारा की गयी कार्रवाई के तहत एक शराब तस्कर को 36.4 ली० नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। छौड़ादानों थाना द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 27.4 लीटर नेपाली देसी शराब व ई-रिक्शा बरामद की गई। कुण्डवाचैनपुर थाना द्वारा छापेमारी के दौरान 207 लीटर नेपाली देसी शराब एवं एक टेम्पू बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
जितना थाना द्वारा की गयी कार्रवाई के तहत एक शराब तस्कर को 279 ली0 देशी चुलाई शराब एवं दो मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। पहाड़पुर थाना द्वारा छापेमारी के दौरान 34.8 लीटर विदेशी शराब, एक कार एवं एक स्कूटी के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। घोड़ासहन पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान 92.5 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Previous articleनेपाल के जनकपुर से अयोध्या जा रही भव्य शालिग्राम का मोतिहारी में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह किया स्वागत
Next articleआसाराम को यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास, गांधीनगर सत्र न्यायालय ने सुनाई सजा