मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में नमामि गंगे योजना के तहत चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और उससे संबंधित ड्रेनेज निर्माण की तैयारी शुरू हो गयी है। बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य के डिजाइन और निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एजेंसियों की तलाश प्रारंभ कर दी गयी है।
बुडको के अनुसार इस साल मई में इस कार्य के बिड की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी,साथ ही सब कुछ समान्य रहा तो इस साल जून माह से इस योजना पर काम भी शुरू हो सकता है। बताया गया कि इसके निर्माण को लेकर वर्क ऑर्डर के बाद डेढ़ से दो साल में निर्माण पूरा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। वही उक्त एसटीपी के साथ पंपिंग स्टेशन व ड्रेन भी बनाये जायेंगे।
बुडको की ओर से बताया गया कि इस योजना के तहत मोतिहारी शहर में 4.6, 6.3, 5.8 और 6.3 एमएलडी क्षमता की क्रमशः चार एसटीपी के निमार्ण के साथ ही पानी खींचने के लिए तीन पंपिंग स्टेशन और 636 मीटर का ड्रेन भी बनाये जायेगे। वहीं इस योजना में मोतीझील ड्रेनेज की मरम्मत का काम भी शामिल होगा। साथ ही निर्माण के लिए चयनित एजेंसी को अगले 15 साल तक एसटीपी, ड्रेनेज व चैनल संचालन व मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी दी जायेगी। उक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मानव बल को कम करने के लिए ऑटोमेटिक गेट लगाये जायेंगे, ताकि जरूरत की मुताबिक इसे खोला व बंद किया जा सके।