Home क्राइम ढाका के निजी विद्यालय संचालक की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी,...

ढाका के निजी विद्यालय संचालक की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी, छात्राओं से अश्लील हरकत का आरोप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण के ढाका स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले स्कूल संचालक पर पुलिस ने दबिश बढ़ा दी। ढाका पुलिस ने स्कूल संचालक के घर पर सोमवार को छापेमारी की। हालांकि इस दौरान स्कूल संचालक पुलिस के हाथ नहीं लगा, लेकिन स्कूल संचालक के घर में रहने वाली उसकी बहन को पुलिस अपने साथ लेकर थाना पर आई है। बता दें कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह का मामला आना चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

पुलिस ढाका रामचंद्र स्थित स्कूल संचालक के घर पर पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची थी, हालांकि, स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई को दिखावा बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीती रात में ही मामला सामने आने के बाद स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लेना चाहिए था, लोगों का आरोप है कि पुलिस ने स्कूल संचालक को भागने का मौका दे दिया है।
बता दें यह मामला रविवार की शाम में उस समय सामने आया जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता उपदेश राणा ने फेसबुक लाइव करके ढाका स्थित निजी विद्यालय के संचालक की छात्राओं के साथ किए जाने वाले अश्लील हरकत की जानकारी सार्वजनिक की. उपदेश राणा की फेसबुक लाइव में लोगों ने देखा और उसका लिंक शेयर होने लगा। इसके बाद उपदेश राणा ने फिर फेसबुक लाइव आकर यह जानकारी दी है कि संचालक आबिद खान पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बताया कि उनकी बात स्थानीय विधायक से भी हुई, जिन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपदेश राणा ने यह भी बताया कि फेसबुक लाइव आने के बाद कई लोगों ने उन्हें धमकी भरे स्वर में बात की, मगर इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला, वे आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। बता दें कि उपदेश राणा के फेसबुक लाइव आने के बाद ही पुलिस भी हरकत में आई, इसके बावजूद अब तक की कार्रवाई को लोग नाकाफी बता रहे हैं।

विद्यालय में तोड़-फोड़
फेसबुक लिंक देखने के बाद एक सामाजिक महिला ने ढाका थाना में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवेदन भी दिया है, फिर कुछ छात्रायें आगे आईं और छात्राओं ने अपने विद्यालय के संचालक की करतूत बतायी। जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर तोड़-फोड़ की। कई गाड़ियों को आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। विद्यालय के कई सामानों को भी लोगों ने तोड़ दिया, विद्यालय में हुए तोड़-फोड़ की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई। तनावपूर्ण माहौल को देख पुलिस रात भर गश्ती करती रही और सोमवार को स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पर पहुंची।

Previous articleडीएसपी की जांच में थाने में खर्राटे भरती मिली गश्ती पुलिस, डीएसपी ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी
Next articleचोरों ने तुरकौलिया एसबीआई शाखा में घुसकर किया चोरी का प्रयास, थाने से चंद कदम की है दूरी