Home न्यूज एसपी के नेतृत्व में पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता, 24 घंटे...

एसपी के नेतृत्व में पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता, 24 घंटे में 46 अभियुक्त गिरफ्तार

मोतिहारी। एसके पांडेय
तेजतर्रार एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने अपना कार्यभार संभालने के साथ ही अपराध पर लगाम लगाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसका नतीजा भी सामने आ रहा है। उनके नेतृत्व में जिला पुलिस को रोज ब रोज सफलता मिल रही है।

इसी के तहत मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा 24घंटे में अपराध नियंत्रण और शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर चलाए गए अभियान के तहत छापेमारी कर 46 अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया है। जिसमें 15 वारंट का निष्पादन हुआ है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत गठित टीम द्वारा अपराध के मुख्य शीर्ष में मंगलवार को को 17 गिरफ्तारियां हुई है।वही मोतिहारी पुलिस द्वारा वाहन जांच क्रम में यातायात के उल्लंघन के विरुद्ध दंण्ड स्वरूप रु-6500 की वसूली की गई। शराब तस्करी के विरुद्ध असूचना संकलन एवं अभियान चला सात अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई।

विगत 17-01- 2023 को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा पटना जिला के धनरूआ थाना अंतर्गत नवासी ग्राम के किशन कुमार का मोबाइल हवाई अड्डा चौक के पास छीन लिया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छीने गए मोबाइल को बरामद कर लिया गया।

 

साथ ही एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी बालाजी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहा गांव का है। वही पिपरा थाना के एन एच 28 के पास अवैध रूप से गैस टैंकर से गैस की कटिंग करके सिलेंडर में भरा जा रहा है इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआवा गांव एनएच 28 के पास छापेमारी कर अरुण कुमार कुशवाहा और जितेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। इसको लेकर पीपरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

Previous articleआस्ट्रेलिया में होन वाले “वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी” में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगें केविवि के मनीष व निखिल
Next articleरामगढ़वा में वर्षों से फरार अभियुक्त के घर की हुई कुर्की-जब्ती