रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में वर्षो से फरार अभियुक्त जय श्री महतो के आवासीय घर का न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को कुर्की जब्ती की गई । पुष्टि करते हुए रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि फरार अभियुक्त जय श्री महतो लगभग कई वर्षों से फरार था ,जिसके बाद कोर्ट से कुर्की का आदेश था ,उसके आलोक में छापेमारी की गई। अभियुक्त के घर से चौकी, टेबल, सहित अन्य सामान को जब्त किया गया है!