Home न्यूज रामगढ़वा में वर्षों से फरार अभियुक्त के घर की हुई कुर्की-जब्ती

रामगढ़वा में वर्षों से फरार अभियुक्त के घर की हुई कुर्की-जब्ती

रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में वर्षो से फरार अभियुक्त जय श्री महतो के आवासीय घर का न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को कुर्की जब्ती की गई । पुष्टि करते हुए रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि फरार अभियुक्त जय श्री महतो लगभग कई वर्षों से फरार था ,जिसके बाद कोर्ट से कुर्की का आदेश था ,उसके आलोक में छापेमारी की गई। अभियुक्त के घर से चौकी, टेबल, सहित अन्य सामान को जब्त किया गया है!

Previous articleएसपी के नेतृत्व में पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता, 24 घंटे में 46 अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleबिहार के सीतामढ़ी में सेक्स रैकेट के खुलासा, महिला थाना के सामने चल रहा था गंदा धंधा, ऐसे हुआ खुलासा