Home न्यूज आस्ट्रेलिया में होन वाले “वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी” में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत...

आस्ट्रेलिया में होन वाले “वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी” में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगें केविवि के मनीष व निखिल

मोतिहारी। एसके पांडेय
महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के शोधार्थी मनीष कुमार और निखिल पांडेय, आस्ट्रेलिया में आयोजित होनें वाले “वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी” में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगें। यह सम्मेलन इन्टरनेशनल सोशियोलॉजिकल एशोसियेशन (आई.एस.ए) और दी आस्ट्रेलियन सोशियोलॉजिकल एशोसियेशन (टी.ए.एस.ए) के तत्वावधान में आयोजित हो रहीं है।

इस बार 20वाँ वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर के मेलबर्न कन्वेंशन एंड एग्ज़िबिशन सेंटर में 25 जून से 1 जुलाई 2023 तक आयोजित हो रही है।
शोधार्थी मनीष कुमार नें “ अंडरस्टैंडिग एनवायरनमेंटल कंजर्वेशन थ्रू दी लेंस ऑफ मिथ, बिलिफस् एंड प्रैक्टिससः अ केस स्टडी फ्रॉम दी मिथिला रीजन इन बिहार” और निखिल पांडेय ने “रोल ऑफ सोशल कैपिटल इन शेपिंग द लर्निंग एस्पिरिएंस ऑफ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स इन इंडिया“ शीर्षक शोध- पत्र वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी में प्रस्तुतीकरण एवं वाचन के लिए प्रेषित किया था ,जिसे मूल्यांकन के पश्चात प्रस्तुतीकरण के लिए चुन लिया गया है। शोध-पत्र की स्वीकृति एंव सम्मेलन में उसके प्रस्तुतीकरण को लेकर शोध निर्देशक डॉ. सुजीत कुमार चौधरी(विभागाध्यक्ष) ने हर्ष जताया है।

समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश व्यास और डॉ श्वेता ने दोनों शोधार्थियो को शुभकामनाएं प्रेषित की है। विश्वविद्यालय परिवार ने समाजशास्त्र विभाग और शोधार्थी के इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा की है।

Previous articleअभिनंदन समारोह आयोजित कर सभापति व उपसभापति पार्षदों किया गया सम्मानित, हुई नगर परिषद की पहली बैठक
Next articleएसपी के नेतृत्व में पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता, 24 घंटे में 46 अभियुक्त गिरफ्तार