मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेयर पति सह राजद नेता देवा गुप्ता के करीबी और कुख्यात भू-माफिया सुगंध गुप्ता को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे पटना से लौटने के क्रम में पिपराकोठी के समीप दबोच लिया।सुगंध गुप्ता के खिलाफ नगर थाना सहित कई थानों में एक से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जमीन कब्जा, धमकी, मारपीट और अन्य जघन्य अपराधों से जुड़े आरोप शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है, जबकि अपराध जगत में हड़कंप मचा है।
नगर थाना प्रभारी ने बताया कि सुगंध गुप्ता लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जाने के बाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया.


















































