Home न्यूज मेहसी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः जमीन में गाड़कर रखी 1100 लीटर अवैध...

मेहसी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः जमीन में गाड़कर रखी 1100 लीटर अवैध शराब बरामद, छह शराब माफियाओं पर केस दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण पुलिस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेहसी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर कोठियाराम पंचायत के बिचली टोला में मिली, जहां जमीन में गाड़कर रखी गई शराब को पुलिस ने बरामद किया।

सूचना मिलते ही मेहसी थाना पुलिस की टीम ने त्वरित छापेमारी की और मौके से करीब 136 कार्टून विदेशी शराब बरामद किए। कुल बरामद शराब की मात्रा लगभग 1100 लीटर बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को विधिवत जप्त कर लिया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया। मेहसी थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी की पहचान अनुज कुमार (पिता गणेश कुशवाहा) के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में अनुज कुमार समेत कुल 6 लोगों पर केस दर्ज किया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में किसी भी हाल में शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleमेयर पति सह राजद नेता देवा गुप्ता के करीबी सुगंध गुप्ता को पुलिस ने पिपराकोठी से दबोचा
Next articleबिहार के इस जिले में युवक ने एकतरफा प्रेम में किशोरी को चाकू से प्रहार कर मार डाला