मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला स्तर गठित स्वीप कोषांग के सौजन्य से जिला आईसीडीएस कार्यालय के द्वारा मतदाता जागरूकता पिंक रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में सदर प्रखंड की सेविका सहायिका ने भाग लिया।
रैली को समाहरणालय मुख्य भवन के सामने नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव,उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं सहायक समाहर्ता सुश्री प्रिया रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी तथा स्वीप कोषांग के सभी कर्मीगण उपस्थित थे।
रैली के माध्यम से महिलाओं ने लोकतंत्र का पर्व मनाना है, 11 नवंबर को मतदान करने जरूर जाना है, पहले मतदान फिर जलपानष्, मतदान से बढ़कर कुछ नहीं जैसी गगन भेदी नारों के साथ जागरूकता अभियान को अंजाम दिया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। मताधिकार प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का सबसे शक्तिशाली अधिकार है जिला प्रशासन संपूर्ण जिला के मतदाताओं से अपील करता है कि पूर्वी चंपारण जिला में बिहार विधानसभा चुनाव अंतर्गत आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है उस दिन सभी मतदाता सभी कार्यों को छोड़कर पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनाव के इस महापर्व को सफलत बनाएं।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण ने कहा कि पूर्वी चंपारण के लोगों ने इसके पहले भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है और यह जिला हमेशा से बिहार में मतदान प्रतिशत के आधार पर अग्रणी रहा है। इस बार जिला प्रशासन 75 प्रतिशत पार का लक्ष्य रखा है और इसमें सभी मतदाताओं का भरपूर सहयोग अपेक्षित है। विकास ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए बृहद कार्यक्रम बनाए गए हैं।
प्रमुख संदेशरू
’’“मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”



















































