Home न्यूज लूट की योजना बनाते छह बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, चार आर्म्स...

लूट की योजना बनाते छह बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, चार आर्म्स व कारतूस बरामद, एसपी ने कही यह बात

मोतिहारी। एसके पांडेय
जिला पुलिस टीम ने पिपरा व डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में दो बड़ी कारवाई करते हुए हथियार समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र ने शुक्रवार को पत्रकारो को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पिपरा थाना अन्तर्गत अमला लखना पुल के समीप कुछ अपराधी जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें एएसपी शरथ आरएस, पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विनय मिश्र, पुलिस अवर निरीक्षक सीता केवट, सहायक अवर निरीक्षक गौतम कुमार को शामिल करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए भेजा गया।

जहां पुलिस ने देखा कि लखना पुल के पास एक मोटरसाईकिल लगी है तथा 05 युवक आपस बातचीत कर रहे है, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें से पुलिस बल के सहयोग से 04 बदमाशो को पकड़ा गया।

पकडे गये बदमाशो में मंटू कुमार टिकुलिया थाना पीपरा, गोलू कुमार टिकुलिया, पीपरा, चंदन कुमार ग्राम सीताकुंड, पीपरा, अनिल कुमार , सीताकंड पीपरा शामिल है। इनके पास दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, व एक बाइक बरामद की गई। वहीं दूसरी घटना की सूचना पर डुमरियाघाट थाना के डुमरिया बाजार वार्ड नं-7 के समीप छापेमारी की गई। जहां पुलिस को आते देख दो बाइक पर सवार चार लोग भाग निकले। जबकि एक पकड़ लिया गया। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक पांच राउंड का रिवाल्वर, एक मोबाईल बरामद किया गया।

गिरफ्तार बदमाश आदित्य कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह, डुमरियाघाट शामिल है। वहीं उसकी निशानदेही पर अनुज कुमार सिंह ग्राम सेमुआपुर थाना डुमरिया बाजार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियो ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वे एक व्यवसायी से रूपया लूटने की नियत से उक्त स्थल पर खड़े थे। वहीं एसपी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टीम के सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

Previous articleएमएमटी प्रयास गृह में मनी प्रख्यात चिकित्सक डॉ.शंभू शरण की आठवीं पुण्यतिथि
Next articleयुवा कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला फूंका, बजट के खिलाफ जताई नाराजगी