मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
युवा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शुक्रवार मीना बाजार स्थित गांधी पर चौक पर युवा कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला दहन कर बजट के प्रति नाराजगी व्यक्त की। मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिट्टू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया अमृत बजट असल में असल में मृत बजट है। यह बजट में गरीब और किसान विरोधी है।
इसमें जनता को महंगाई से बचाने का कोई उपाय नही है न ही युवाओं के लिए रोजगार देने की कोई योजना है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस पूरे देश में इस युवा विरोधी बजट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला दहन किया जा रहा है।
मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला, शैलेंद्र कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव इफ्तेखार, खान,राहुल शर्मा, एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष रोहित सिंह राणा, युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता आकर्ष कु.तिवारी, छात्र नेता व पूर्व जिला पार्षद उम्मीदवार 47 विक्रांत सिंह राठौर, छात्र नेता कृष्णा कुमार, युवा जिला महासचिव युवा कांग्रेस मोहम्मद इकराम एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रीतम अग्रवाल, विनय उपाध्याय संदेश कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, मनीष कुमार छात्र प्रतिनिधि कुमार दीपांशु, सचिन सिंह पुरुषोत्तम कुमार, निशांत कुमार, अजीत कुमार राहुल कुमार, मनी यादव, अवधेश यादव, साजिद अनवर, सुमित रंजन, रामप्रकाश साहू, धीरज भंडारी, अभिनंदन कुमार, सत्यम आर्य, मनीष कुमार आकाश गुप्ता सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।