Home न्यूज अटल स्मृति दिवस पर नव उद्घाटित अटल चौक पर अटल प्रदर्शनी का...

अटल स्मृति दिवस पर नव उद्घाटित अटल चौक पर अटल प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

– सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा- अटल जी भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती अटल स्मृति दिवस के अवसर पर नव उद्घाटित अटल चौक में अटल जी के जीवन, सामाजिक एवं राजनीतिक यात्रा पर आधारित अटल प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतवासियों के लिए सदैव प्रेरणा रहे हैं। उनके आदर्श, विचार और जीवन संघर्षों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना हम सभी का दायित्व है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन अटल जी के विराट व्यक्तित्व, राष्ट्रनिष्ठा और दूरदर्शी नेतृत्व से परिचित होंगे तथा उनके विचारों का अनुसरण करेंगे।
प्रदर्शनी उद्घाटन के अवसर पर 100 किलो का केक काटा गया, जिसे उपस्थित लोगों के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर मोतिहारी विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, जिलाध्यक्ष पवन राज, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, जिला उपाध्यक्ष मीना मिश्रा, विनोद कुशवाहा, सुधांशु रंजन, जिला महामंत्री द्वय योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, अब्दुल कलाम, बबलू पासवान, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा नीता शर्मा, डॉ. हेना चंद्रा, जिला प्रवक्ता साजिद रजा, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, आईटी सेल प्रभारी ऋषभ झा, राजेश कुमार, उत्तम मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, लड्डू सिंह बनिहारा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleअलाव तापने के दौरान कपड़ों में लगी आग, झुलसने से महिला की मौत
Next articleपड़ोस में रहकर गोदाम से कर रहा था चोरी, जूता-चप्पल गोदाम में चार महीने से चल रही चोरी का खुलासा, रंगेहाथ गिरफ्तार