मोतिहारी। अशोक वर्मा
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से बापूधाम-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैक वंदे भारत रैक की तर्ज पर बना है। इसमें यात्री सुविधा से संबंधित कई विशेषताएं हैं जैसे कि-
-पहले डब्बे से आखिरी डब्बे तक यात्री ट्रेन के अंदर से ही आ जा सकते है।
-ट्रेन ड्राइवर से आपात स्थिति में हर कोच से बात करने हेतु इंटरकॉम है।
-बेहतर आरामदायक सीटें।
-सुरक्षा हेतु फाइबर और स्टेनलेस स्टील की खिड़कियाँ है।
-स्टेनलेस स्टील की जंगरोधक बाथरूम उपकरण।
-खूबसूरत आंतरिक रूप रेखा इत्यादि। बिहार का यह पहला रैक है।
-यह रैक चेन्नई से आया है।