मोतिहारी। अशोक वर्मा
मोतिहारी शराब कांड के पीड़ितों से सदर अस्पताल में संध्या 04ः30 बजे सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह मिलकर स्थिति का जायजा लिया। मोतिहारी सदर अस्पताल में जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों से सांसद राधामोहन सिंह मुलाकात की। गौरतलब है कि दो दिनों के अंदर जहरीली शराब पीने से 19 मरीज गंभीर रूप से बीमार हुए जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती मरीजों में 4 गम्भीर हालत में रहने के कारण उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर किया गया एक मरीज की मौत हो गयी। 4 गम्भीर रोगी को उनके परिजन ले गए तथा अन्यत्र इलाज करा रहे हैं 10 लोग सदर अस्पताल में मौजूद है जिन्होंने बताया कि शराब पीने से उनकी यह स्थिति हुई है। जानकारी मिली है कि पहाड़पुर, हरसिद्धि ,तुरकौलिया,सुगौली एवं पीपरा कोठी प्रखंड के अभी तक लगभग 20 लोगों से अधिक की मौत हुई है। कल 1 बजे दिन में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा जी मोतिहारी पहुचेंगे और अस्पताल में आएंगे एवं मृतक परिवारों से मिलने जाएंगे।