मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षा का मंदिर आज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब हरसिद्धि प्रखंड स्थित पैठानपट्टी मिडिल स्कूल (उर्दू) में एक सहायक शिक्षक ने प्रधानाध्यापक और उनके शिक्षक पुत्र पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना उस समय घटी जब मिड डे मील को लेकर प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान और सहायक शिक्षक शंकर पासवान के बीच कहासुनी शुरू हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि शंकर पासवान ने प्रधानाध्यापक पर हमला कर दिया. जब प्रधानाध्यापक के पुत्र, जो कि उसी स्कूल में शिक्षक हैं, बीच-बचाव करने आए, तो उन पर भी हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना भीषण था कि प्रधानाध्यापक खून से लथपथ होकर स्कूल प्रांगण में बेहोश हो गए, जबकि उनका पुत्र मदद की गुहार लगाता रहा.
शंकर पासवान के परिजन भी लाठी-डंडे लेकर स्कूल परिसर में पहुँच गए और उन्होंने भी हमले में भाग लिया. घायल पिता-पुत्र को ग्रामीणों की मदद से पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ और बीइओ समेत कई अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. डीईओ ने बताया कि सहायक शिक्षक शंकर पासवान से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनके खिलाफ अगले दिन निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक को समस्या थी तो वह विभाग को सूचित कर सकते थे, लेकिन उन्होंने स्कूल की गरिमा भंग करते हुए आपराधिक कृत्य किया है.