मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
संग्रामपुर पुलिस ने हथियार लहराने वाले युवक को पकड़ा है। पकड़ा गया युवक संग्रामपुर मठिया का है गुड्डू कुमार बताया जाता है। आपसी विवाद मे कल देसी कट्टा लहराकर फैला दहशत फैला रहा था। इसकी फोटो वायरल होने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने यथाशीघ्र उसे पकड़ने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया।
वादी सूरज महतो के लिखित आवेदन के आधार पर पूर्व में हुए जमीनी विवाद को लेकर 06 अगेंस्टों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 0-170/25, दिनांक- 11.05.25, धारा- 126 (2)/115 (2)/118 (1)/352/3 (5) बीएन0एस0 दर्ज किये गये। पुरातात्विक साक्ष्यों के क्रम में कांडों में शामिल अभियुक्त गुड्डु कुमार , पिता राकेश महतों , सा0-संग्रामपुर , मठिया , थाना-संग्रामपुर , जिला- पूर्वी चंपारण , मोतिहारी को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था।