मोतिहारीः एनआईए व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख का ईनामी खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    पूर्वी चंपारण नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोतिहारी पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी काश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता से कार्रवाई की. बलबीर सिंह पंजाब में कई आतंकी मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से खालिस्तानी नेटवर्क की बड़ी साजिशों का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

    Previous articleबिहार के इस शहर में देवर-भाभी ने खेला खूनी खेल, इस कारण ले ली निर्दोष की जान
    Next articleमोतिहारीः उर्दू मिडिल स्कूल में शिक्षक ने एचएम और उसके पुत्र पर किया जानलेवा हमला