Home न्यूज मोतिहारीः बिहार दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रमों...

मोतिहारीः बिहार दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रमों रही धूम, नीली रोशनी से नहाया समाहरणालय, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों तक कार्यक्रमों की धूम मची रही। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान समाहरणालय को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था। वहीं रंगोली भी बनाई गई थी। इस दौरान संध्या में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में बिहार दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री सौरव जोरवाल,उप महापौर श्री लालबाबू प्रसाद गुप्ता,एडीएम पीजीआरो श्री शैलेंद्र भारती,अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त श्री शंभू शरण पांडे,अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर प्रेक्षा गृह में बड़ी संख्या में उपस्थित बाल कलाकारों, जिला के नामचीन कलाकारों एवम नगर वासियों को संबोधित करते हुए
जिलाधिकारी ने सभी को बिहार दिवस की शुभकामना दी।जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में गीत संगीत का बड़ा महत्व है। आज जो बच्चे यहां अपनी प्रस्तुति देंगे कल के दिन में यही बच्चे देश के स्तर पर जिला का नाम रौशन करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला के विभिन्न प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकारों ने भी अपने गायन एवं प्रदर्शन से उपस्थित श्रोताओं के दिलों दिमाग पर अमित छाप छोड़ी। कार्यक्रम पर संचालन डॉक्टर सतीश कुमार साथी एवं आदित्य मानस के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पुरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार की लोक भाषा से जुड़ी हुई गीतों की प्रस्तुति छाई रही।
बिहार दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के सौजन्य से पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी से स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, उप महापौर एवं बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रभात फेरी में भाग लेने वाले सभी बच्चों सहित जिला वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

बिहार दिवस का अवसर पर समाहरणालय मुख्य भवन के सामने बनाए गए रंगोली का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।
बिहार दिवस का अवसर पर मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…
रक्सौल अनुमंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही रंगोली, चित्रकला, वाद विवाद , निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया तथा सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल द्वारा पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में बिहार की गरिमामई संस्कृति पर चर्चा करी गई तथा सभी से बिहार की उन्नति में अपना योगदान देने का अनुरोध किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय द्वारा बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराए गए।

पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में शानदार तरीके से बिहार दिवस का आयोजन कराया गया है।

बिहार दिवस के अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पूर्वी चंपारण मोतिहारी के सौजन्य से जिलाधिकारी के नेतृत्व में पदाधिकारीगण एवं उप महापौर के द्वारा पौधा रोपण किया

Previous articleमोतिहारीः मुजफ्फरपुर के युवक की हत्या कर दिया सड़क हादसे का रूप, मगर एक चूक से खुल गई पोल
Next articleअंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी में कार्यक्रम आयोजित