Home न्यूज MOTIHARI: रामगढवा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर 37 लाख के गबन के...

MOTIHARI: रामगढवा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर 37 लाख के गबन के आरोप, गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर प्रखंड अंतर्गत रामगढवा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर राय पकड़े गये. उनपर 37 लाख के गबन का आरोप था. नंदकिशोर बड़हरवा के रहने वाले हैं. पुलिस ने शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष सहित प्रबंधक मनीष कुमार, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य किरण देवी, जियालाल मुखिया के अलावा विजय किशोर राय, विद्यावति देवी व बन्ती पासवान के खिलाफ थाने में 37 लाख छियासठ हजार 824 रूपये के गबन का मामला दर्ज है. उक्त सभी पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रितेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत अधिप्राप्ता धान के समतुल्य धान के विरूद्ध सीएमआर जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टुबर 2024 निर्धारित थी. लेकिन रामगढवा पैक्स द्वारा कुल क्रय धान के समतुल्य शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं की गयी. साथ ही कैश क्रेडिट ऋण की राशि जमा करने हेतू प्रयाप्त समय दिये जाने के बाइ भी समिति ने बचे सीएमआर के समतुल्य धान की राशि 37 लाख 66 हजार रूपये समिति के बैंक खाते में जमा नहीं की गई।

Previous articleराजद जिला कार्यकारणी की एकदिवसीय बैठक में शीघ्र कमेटियों के गठन का निर्णय
Next articleफरार वारंटी सावधान, कर दें सरेडर नहीं तो रविवार को फिर चलेगा कुर्की-जब्ती अभियान