Home न्यूज फरार वारंटी सावधान, कर दें सरेडर नहीं तो रविवार को फिर चलेगा...

फरार वारंटी सावधान, कर दें सरेडर नहीं तो रविवार को फिर चलेगा कुर्की-जब्ती अभियान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में रविवार फिर से कुर्की जब्ती अभियान चलेगा. इसकी तैयारी में पुलिस महकमा जुट गया है. फरार कुर्की वारंटियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी स्वर्ण प्रभात ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को कुर्की जब्ती अभियान को लेकर अलर्ट किया. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष सूची बनाकर चौकीदार के माध्यम से कुर्की वारंटियों के घर यह सूचना पहुंचा दे कि शनिवार तक वह कोर्ट में सरेंडर कर दे, नहीं तो रविवार को कुर्की की कार्रवाई होगी. कहा कि फरार व पेशेवर अपराधियों पर इनाम का प्रस्ताव भेजे. वहीं जिस पर इनाम घोषित है, उनकी गिरफ्तारी यथाशीघ्र सुनिश्चित करे.

लम्बित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी अनुसंधानकों से प्रति माह विस्तृत मासिक कार्य विवरणी ली जायेगी. उसमें सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी का मंतव्य अनिवार्य रहेगा. अनुसंधान व कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. थाने पर प्रतिदिन सुबह रोल कॉल होगा. रात्रि ड्यूट, रात्रि ओडी व अवकाश को छोड़ सभी पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे एसएचओ व सहायक थानाध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे.

11 से छह बजे तक सभी आईओ साथ बैठ कर केस डायरी लिखेंगे. बिना एसएचओ की अनुमति या सूचना के कोई पदाधिकारी थाना छोड़ कर नहीं जायेंगे. एसपी ने लम्बित कांडों की समीक्षा मे बेहतर परफॉमेंस वाले थाना के पदाधिकारियों का हौसला बढाया. वहीं जिनका परफॉमेंस ठीक नहीं था, उन्हें काम में सुधार लाने को कहा. बैठक में सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व डीएसपी मौजूद थे. बताते चले कि पिछले बार दिसम्बर माह में कुर्की जब्ती अभियान चला था, जिसमें 210 कुर्की का निष्पादन हुआ था. 83 आरोपियों के घरों की कुर्की की गयी थी. 49 आरोपियों ने कुर्की के डर से सरेंडर कर दिया था. वहीं सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर डाला था.

 

 

Previous articleMOTIHARI: रामगढवा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर 37 लाख के गबन के आरोप, गिरफ्तार
Next articleप्रेम प्रसंग में मां बनी बाधक तो कर दिया ममता का खून, खुलासा होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार