Home न्यूज राजद जिला कार्यकारणी की एकदिवसीय बैठक में शीघ्र कमेटियों के गठन का...

राजद जिला कार्यकारणी की एकदिवसीय बैठक में शीघ्र कमेटियों के गठन का निर्णय

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यकारणी की एकदिवसीय महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी गण प्रदेश पदाधिकारी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद अध्यक्ष नुरुल होंदा अंसारी एवं मंच संचालन युवा प्रधान महासचिव कुमार शिवम शाह ने किया। बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी मुकेश यादव मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि को बुके एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मुकेश यादव ने कहा कि युवा ही आगे का भविष्य है युवा पार्टी की रीढ़ होते हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड कमेटी पंचायत कमेटी महानगर एवं नगर कमेटी का शीघ्र गठन करना युवा राजद बूथ स्तर पर चार सदस्य कमेटी बनाना है। जिला कमेटी प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप हो पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अपने कार्यकाल में रहते हुए उन्होंने 17 महीना में किए गए कार्य एवं महिलाओं को 2500 रुपया प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली फ्री विकलांगों विधवा माता एवं बहन को 400 के बदले 1500 एवं स्मार्ट मीटर से छुटकारा दिलाने की घोषणा को हर घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया, वहीँ प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद द्वारा जो 5 मार्च 2025 को मिलर हाई स्कूल पटना में युवा सम्मेलन का निर्णय लिया गया है, उसकी तैयारी की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर प्रधान महासचिव सुरेश साहनी, युवा राजद नेता देवा गुप्ता, मुनीलाल यादव, अवनीश यादव, पूनम देवी, राजद मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, राजदेव यादव, गणेश माझी, सोनू पांडे, राजेंद्र यादव, मनोज यादव, जयप्रकाश यादव, अरुण यादव, नौशाद रियाजी, आलोक यादव, अजीत तिवारी, मुन्ना राम आदि उपस्थित रहे।

 

Previous articleदुबई से लौट से रहे मोतिहारी के मोहम्मद शहजाद को एनआईए ने दिल्ली में किया गिरफ्तार
Next articleMOTIHARI: रामगढवा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर 37 लाख के गबन के आरोप, गिरफ्तार