Home न्यूज मिथिला की धरती पर चंपारण के लाल मुन्ना को मिला अखंड भारत...

मिथिला की धरती पर चंपारण के लाल मुन्ना को मिला अखंड भारत सेवा सम्मान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

मिथिला की धरती पर चंपारण के लाल मुन्ना कुमार को एक बार फिर मिला राष्ट्रीय सम्मान ’अखंड भारत सेवा सम्मान’. सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति ,झंझारपुर द्वारा आयोजित सम्राट अशोक जयंती के उपलक्ष्य में देश के सभी राज्यों से समाजसेवा में असाधारण कार्य कर देश की प्रगति में अहम योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। ख्वाब फाउंडेशन माध्यम से लगातार 12 वर्षों से सेवा प्रदान कर रहे मुन्ना कुमार को इससे पहले दर्जनों राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है। लगातार युवाओं के बीच अपनी मोटिवेशन से भटके युवाओं को निरूशुल्क दिशा -निर्देश कर सफलता के शिखर तक पहुंचा रहे है तो वही हैप्पी स्कूल के माध्यम से सैकड़ों गरीब,अनाथ और दलित बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा मुहैया करा रहे है।

 

बताते चले कि मुन्ना कुमार स्थानीय एलएनडी कॉलेज, मोतीहारी में कंप्यूटर के फैकल्टी है। शहर के कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज के विभिन्न समस्याओं के निराकरण में अपनी अहम योगदान दे रहे है।
कार्यक्रम में लगभग 200 से ऊपर पूरे देश से युवाओं की भागीदारी रही। कई युवाओं ने रक्तदान भी किया। चंपारण से 2 अन्य युवाओं बौद्धि रक्तदान समूह,मोतीहारी के कॉर्डिनेटर दिलीप कुमार , इंडियन न्यूज टाइम्स के फाउंडर सुनील कवि राज को सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने से ख्वाब फाउंडेशन के सदस्यों में प्रदेश अध्यक्ष अमित कुशवाहा, टी वाई साहब,अंजना जैसवाला, नीरज सिन्हा ,जयंती सिन्हा , हैप्पी स्कूल के संयोजक नीतीश कुमार,कुमारी सुषमा, मनीषा जैसवाल,श्वेता कुमारी, प्रियंका,शालू ,रंजित , सनी शेखर ,दिलीप , अशफाक,वकील देवेंद्र कुशवाहा, सुमन सिन्हा,कादिर जिल्लानी,आनंद कुमार,धर्मेंद्र सहनी ,आशीष कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।

Previous articleनिलंबन पर्याप्त नहीं दोषियों पुलिस पदाधिकारियों को सरकार बर्खास्त करे, माले विधायक ने कही यह बात
Next articleस्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ के 48 वीं स्थापना दिवस समारोह तैयारी समिति की बैठक