मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गांधी मैदान के ग्राउंड-1 पर चल रहे जिला क्रिकेट लीग (डिविजन-ए पूल-ए) के मैच में जूलियन क्रिकेट क्लब रेड ने चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब रेड को 64 रन से पराजित कर दिया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी जूलियन क्रिकेट क्लब रेड की टीम निर्धारित 25 ओवर के मुकाबले में 168/7 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मो मुनाफ (53 रन) कप्तान रेयान आलम (40रन),आसिफ मुस्तफा (17 रन) और प्रियांशु व चंदन ने (11-11 रन) बनाए।अतिरिक्त के रूप में टीम को 22 रन मिले। चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब रेड के गेंदबाज अनीश सिंह व सौरव सिंह ने 3-3 विकेट लिया जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब रेड की शुरुआत अच्छी नही रही।बड़े स्कोर के दबाव में टीम की बल्लेबाजी बिखर गई।चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब रेड की पूरी टीम 21.3 ओवर में 104/10 रन के स्कोर पर सिमट गई।
टीम की ओर से बल्लेबाज सौरव सिंह (25 रन),आशीष सिंह (20 रन) और आकाश कुमार (10 रन) ही दहाई का स्कोर बना सके।जूलियन क्रिकेट क्लब रेड के गेंदबाज अब्दुल गालिब खान ने 4 विकेट,रैयान आलम ने 2 विकेट और आसिफ मूस्तफा,चंदन व अभिषेक ने 1-1 विकेट लिया जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जूलियन क्रिकेट क्लब रेड के खिलाड़ी रैयान आलम को वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल के बी जमा सिद्दकी व प्रकाश रंजन सिंह रहे वही स्कोरर की भूमिका निखिल कुमार सिंह ने निभाया।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल का पहला मुकाबला ग्राउंड-1 पर कनौजिया क्रिकेट एकेडमी और हॉक्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा वही ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में रॉयल क्रिकेट एकेडमी रक्सौल और विजयी क्रिकेट क्लब ढाका की टीम आमने-सामने होंगी। मौके पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय, सदस्य मो.आलम वेदप्रकाश गुलाब खान,नवीन कुमार, अरमान खान सहित अन्य उपस्थित थे।