Home न्यूज पीपराकोठी में स्कार्पियो-टेंपो भिड़ंत में एक घायल, ऐसे हुआ हादसा

पीपराकोठी में स्कार्पियो-टेंपो भिड़ंत में एक घायल, ऐसे हुआ हादसा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पीपराकोठी एनएच पर जीवधारा के समीप स्कार्पियो-टेम्पो की भिड़ंत में टेम्पो सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपित चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। घायल की पहचान चंद्रहिया निवासी राम रतन साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घायल टेम्पो पर आलू प्याज लोड कर जीवधारा आ रहे थे। तभी इंडियन पेट्रोल पंप के सामने मोतिहारी दिशा से आ रहा लापरवाह स्कॉर्पियो ठोकर मारपीपराकोठी, एसं।एनएच पर जीवधारा के समीप स्कार्पियो-टेम्पो की भिड़ंत में टेम्पो सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।

 

घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपित चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। घायल की पहचान चंद्रहिया निवासी राम रतन साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घायल टेम्पो पर आलू प्याज लोड कर जीवधारा आ रहे थे। तभी इंडियन पेट्रोल पंप के सामने मोतिहारी दिशा से आ रहा लापरवाह स्कॉर्पियो ठोकर मार फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने टेंपो चालक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

Previous articleजूलियन क्रिकेट क्लब रेड ने चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब रेड को 64 रन से हराया
Next articleबेतिया में आकेष्ट्रा से मुक्त कराई गई आधा दर्जन नाबालिग, एक आरोपी धराया