Home न्यूज रेत कलाकार मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई राम-जानकी स्वयंवर की सुहावन तस्वीर,...

रेत कलाकार मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई राम-जानकी स्वयंवर की सुहावन तस्वीर, लोगों का मन मोहा

मोतिहारी/मधुबनी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

देशभर में हर्षाेल्लास के साथ रामनवमी की धूम हैं। वही भारतीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं।
इस बार बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन मधुबनी के तत्वाधान में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव के आयोजन अवसर पर पहली बार जिला प्रशासन के बुलावे पर पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव से आये रेतकला के महानायक विश्वविख्यात युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने मधुबनी के वाटसन स्कूल परिसर में दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद रामनावमी की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुख्य मंच के ठीक सामने में रखें एक ट्रक बालू पर दस फीट ऊंची राम जानकी स्वयंवर की मनमोहक कलाकृति उकेरी है और लिखा है ष्राम की सीताष्। बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लोगों से रामनवमी की इस महापर्व को शांति पूर्वक मानने का अपील भी की हैं। यह आकर्षण का केन्द्र बना हैं।

महोत्सव देखने आ रहे लोग अपने सेलफोन में मधुरेंद्र की कलाकृति के साथ सेल्फी भी ले रहे है। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, नगर प्रबंधक राजमणि कुमार समेत सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिको व आमलोंगो ने भी कलाकृति की सराहना करते सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को बधाई दी।

Previous articleरामनवमी पर जिले कीे 15 जगहों से निकलेगी शोभा यात्रा, विहिप ने किया एलान
Next articleगलत तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनवाना मुखिया को पड़ा महंगा, राज्य निर्वाचन आयोग ने की यह सख्त कार्रवाई