Home न्यूज मोतिहारी में भूमि विवाद में रॉड से प्रहार कर किसान को मार...

मोतिहारी में भूमि विवाद में रॉड से प्रहार कर किसान को मार डाला, आरोपितों के दरवाजे पर हुआ शव का दाह संस्कार

मोतिहारी । यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया के बिजधरी थाना क्षेत्र में रविवार को भूमि विवाद में राड से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक संजय राय की पत्नी कविता देवी ने शिवपूजन राय, शिवलोचन राय, चंदन कुमार, अजीत कुमार सहित 10 लोगों को नामजद व करीब आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के एक आरोपी शिवलोचन राय को गिरफ्तार कर लिया। आवेदिका ने बताया है कि पति संजय रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक सोंची समझी साजिश के तहत शिवपूजन राय सहित अन्य आरोपियों द्वारा पति संजय पर रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आवेदिका कविता देवी ने आरोपियों पर घटना को अंजाम देने के बाद घर में घुसकर आवश्यक जमीनी कागजात, नकद तीस हजार व अन्य समान लूट लेने का भी आरोप लगाया है। इधर, घटना के बाद आरोपी घर छोड़ फरार हैं। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
’आरोपियों के दरवाजे पर किया शवदाह’
संजय की मौत के बाद परिवार सहित आसपास के लोग गमगीन हैं। रविवार को करीब तीन बजे शव पोस्टमार्टम उपरांत घर लाया गया। जिसके बाद स्वजनों ने शव को आरोपी शिवपूजन के दरवाजे पर रख जिला पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष राजीव कुमार व स्थानीय लोगों की पहल पर स्वजन शवदाह करने को सहमत हुए। जिसके बाद सोमवार को करीब दस बजे आरोपी शिवपूजन के दरवाजे पर संजय का अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद थी।

Previous articleब्रेकिंगः अवैध वसूली की शिकायत पर भेलाही थानेदार शाहरूख को एसपी ने किया निलंबित
Next articleब्रेकिंगः तुरकौलिया में छत पर हाईटेंशन तार गिरा, चपेट में आने से बच्ची की मौत