मोतिहारी। एसके पांडेय
हरसिद्धि ब्लॉक की पानापुर रंजीता पंचायत के कोबेया स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में वृक्षारोपण किया एवं भ्रमण किया।
इस एचपीसीएल चंपारण एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिनांक 10 अप्रैल, 2018 को रखी गई थी और 2.5 वर्षों की रिकॉर्ड अवधि में परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद इस संयंत्र को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा 13 सितंबर, 2020 को बिहार के तत्कालीन राज्यपाल फागु चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, कैबिनेट मंत्री, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री और राधा मोहन सिंह, सांसद, पूर्वी चंपारण, बिहार जी की गरियामय उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया गया था।।
एचपीसीएल द्वारा बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि में एलपीजी प्लांट कुल 136.4 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
यह एलपीजी प्लांट 30 एकड़ जमीन पर बना है। संयंत्र की बॉटलिंग क्षमता प्रति दिन लगभग 40,000 सिलेंडर है और यह बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी, शिवहर, सारण और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिलों में 15 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस के माध्यम से सेवा प्रदान करता है। एचपीसीएल चंपारण एलपीजी संयंत्र में एलपीजी की बाजार मांग को पूरा करने के लिए 1050 मीट्रिक टन की एलपीजी भंडारण क्षमता भी है।
विगत तीन वर्षों में एचपीसीएल चंपारण एलपीजी संयंत्र से डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा एलपीजी सिलिंडर की सप्लाइ सुनिश्चित की गई । कोरोना की महामारी के दौर में भी नियमित एवं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लाखों सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराए गए हैं जिससे लाखों गरीब परिवार लाभान्वित हुए हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के चंपारण एलपीजी संयंत्र से संबद्ध 140 से भी अधिक एलपीजी वितरकों के माध्यम से , कोरोना के समय में संक्रमण के खतरों के बावजूद भी लोगों के घरों में निर्बाध रूप से एलपीजी गैस की सप्लाइ को सुचारु रूप से चालू रखा और राष्ट्र हित के कर्तव्य का निर्वहन किया ।
इस एलपीजी संयंत्र परियोजना का उद्देश्य सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से बिहार में एलपीजी सिलेंडरों की ग्रामीण पहुंच को बढ़ाना हैं । चंपारण एलपीजी बॉटलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर ने एचपीसीएल को बिहार के दूरस्थ स्थानों में एलपीजी उपभोक्ताओं की सेवा करने में सक्षम बनाया है। एचपीसीएल चंपारण एलपीजी संयंत्र ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 500 से भी अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।