Home न्यूज यातायात नियमों का पालन ही जीवन की सुरक्षा, बच्चों ने नुक्कड़ नाटक...

यातायात नियमों का पालन ही जीवन की सुरक्षा, बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से दिया सशक्त संदेश, एसपी स्वर्ण प्रभात भी हुए शामिल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के कचहरी चौक पर स्कूली बच्चों द्वारा यातायात नियमों के पालन को लेकर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन कर अपने जीवन, अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान जिले के मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात भी मौके पर पहुंचे और बच्चों के इस सराहनीय प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक जैसे रचनात्मक माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना अत्यंत सराहनीय पहल है, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। साथ ही दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि चारपहिया वाहन चलाने वाले सभी चालकों को सीट बेल्ट बांधकर ही वाहन चलाना चाहिए तथा सभी ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।उन्होंने आगे कहा कि मोतिहारी पुलिस की सख्ती और लगातार अभियान के कारण अब बड़ी संख्या में लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाने लगे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है।

हालांकि, अभी भी यह देखने को मिलता है कि कई लोग पीछे बैठने के बावजूद हेलमेट नहीं पहनते या हेलमेट को हाथ में लटकाकर चलते हैं, जो न केवल गलत है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। एसपी ने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रफ ड्राइविंग न करें। तेज और लापरवाही से वाहन चलाने वाले युवा न केवल स्वयं को खतरे में डालते हैं, बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जागरूक होना होगा। “जान है तो जहान है” इस बात को गंभीरता से समझने और जीवन में अमल करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया यह संदेश लोगों के बीच लंबे समय तक प्रभाव छोड़ता नजर आया।

 

Previous articleबनकटवा के सीमाई इलाकों में तस्करी को रखी करीब दो हजार बोरी अवैध उर्वरक जब्त
Next articleसोशल मीडिया की तस्वीर बनी हथियारः गुमशुदा बच्चे की फोटो से साइबर बदमाशों ने वसूली 50 हजार की फिरौती