Home न्यूज कोरोना का आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नहीं है असर, नियमित हो रहा संचालन,...

कोरोना का आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नहीं है असर, नियमित हो रहा संचालन, दिया जा रहा पोषाहार

मोतिहारी। अखिलेश्वर झा
तेतरिया प्रखंड की नरहा पानापुर आंगनबाड़ी केन्द्र पर रोज की भांति बच्चों को पोषाहार दिया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका ने बताया कि उन्हें कोरोना को लेकर किसी तरह की बंदी का आदेश नहीं मिला है, फिर भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर केंद्र संचालन किया जा रहा है।
तेतरिया प्रखंड की नरहा पानापुर पंचायत के पानापुर बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित केंद्र संख्या 25 की सेविका निभा भारती, सहायिका रीता देवी ने बताया कि समयावधि के अनुकूल संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहा पानापुर में संचालित किया जाता है।

केंद्र पर पोषक बच्चे आदर्श कुमार, प्रभास, यू कुमारी, अमिता, अंशिका कुमारी, रचना कुमारी सुरुचि कुमारी यहां मौजूद थीं। ग्रामीण अजय गिरी अरविंद भारती नर्मदेश्वर भारती भूषण भारती गणेश भारती सहित अन्य ग्रामीण लोगों ने बताया कि केंद्र संख्या 25 पर पोषक बच्चों को समय अनुसार पोषाहार उपस्थित बच्चों को दिया जाता है। पर्यवेक्षिका प्रमिला कुमारी बताया कि नियमित आंगनवाड़ी केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालित किया जाता है।

Previous articleकांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन की पोस्टर गर्ल के साथ हो गया खेला, कट गया टिकट, यह है कारण
Next articleकोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर बिहार सरकार का नया प्रयोग, अब घर-घर जाकर यह काम करेंगे शिक्षक