Home करेंट अफेयर्स चीन ने किया कारनामा, एक राॅकेट से किया 13 उपग्रहों का सफल...

चीन ने किया कारनामा, एक राॅकेट से किया 13 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

इंटरनेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चीन ने शुक्रवार को 13 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षाओं में स्थापित करा दिया। इनमें 10 उपग्रह अर्जेंटीना के हैं। इसे विदेशी उपग्रहों का सबसे बड़ा प्रक्षेपण माना जा रहा है जो इस कम्युनिस्ट देश को करोड़ों डॉलर दिला सकता है।

‘लांग मार्च-6’ रॉकेट ने शांग्सी से भरी उड़ान
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘लांग मार्च-6’ रॉकेट ने उपग्रहों के साथ शांग्सी प्रांत के तायुन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से उड़ान भरी। इन उपग्रहों में अर्जेंटीना की कंपनी ‘सैटेलॉजिक’ द्वारा निर्मित 10 वाणिज्यिक दूर संवेदी उपग्रह भी शामिल थे।

351 वां प्रक्षेपण था
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हुआ प्रक्षेपण लांग मार्च रॉकेट श्रेणी का 351वां प्रक्षेपण था।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अधिकारियों ने कहा था कि चीन सैटेलॉजिक के लिए 90 पृथ्वी निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है।

अर्जेंटिना से करोड़ों डॉलर का समझौता
अर्जेंटीना के साथ हुए समझौते के आर्थिक पक्ष के बारे में जानकारी नहीं दी गई हैं लेकिन ग्रेट वॉल कंपनी के उपाध्यक्ष फू झिहेंग ने चीन के समाचार पत्र से पिछले वर्ष कहा था कि यह समझौता करोड़ों अमेरिकी डॉलर का है।

Previous articleदेश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 47,638 नए मामले, 670 मरीजों की मौत
Next articleऔर बढ़ा इंतजार, अब छठ बाद होगी लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई