Home न्यूज बिहार अपडेटः नालंदा में शादी समारोह में बार बालाओं ने किय तमंचे...

बिहार अपडेटः नालंदा में शादी समारोह में बार बालाओं ने किय तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के नालंदा में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ बार बालाओं के ठुमके का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बार बाला एक नहीं दो तमंचा अपने हाथों में लेकर नाच रही है। वायरल वीडियो नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव का बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो गांव में चेला पासवान के घर 13 अप्रैल को बेटी के शादी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बार बालाओं को बुलाया गया था।

वायरल वीडियो में बार बाला हाथ में तमंचा लिये नाच रही है। वहीं उसके साथ ठुमका लगा रहा युवक चेला पासवान का बेटा पिंटू कुमार बताया जा रहा है। लोगों की मानें तो इस गाने के दौरान करीब 5 राउंड फायरिंग भी की गई। नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि वीडियो उन्हें उपलब्ध कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी तमंचे पर डिस्को हो चुका है। कार्रवाई नहीं होने से इस तरह के आयोजन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद रहते हैं और खुलेआम अवैध हथियारों के प्रदर्शन करने से बाज नहीं आते हैं।

Previous articleबिहार अपडेटः महिला बैंक अधिकारी का फंदे से लटकता मिला शव, डायरी व मोबाइल फोन किया गया जब्त
Next articleगया में शादी समारोह में आई नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपित धराये, ऐसे दिया था घटना को अंजाम